मौनी अमावस्या पर श्री मौनतीर्थ पीठ पर हुई मौन साधना
उज्जैन। सोमवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर श्री मौनतीर्थ पीठ में पीठाधीश्वर संत सुमनभाई के सानिध्य में मौन साधना हुई। जिसमें उज्जैन संभाग के साथ बाहर से आए भक्तों व अनुयायियों ने हिस्सा लिया।
जनसंपर्क अधिकारी दीपक राजवानी के अनुसार ब्रह्मऋषि श्रीश्री मौनी बाबा का अभिषेक पश्चात महाआरती संत सुमनभाई तथा अर्चना सुमन ने वैदिक पूजा पध्दति व मंत्रोच्चार के साथ की। महाआरती पश्चात श्रध्दालुगण तथा शिष्यों ने मौन रहकर ओंकार मंत्र का मानसिक जाप किया। प्रातः 11 बजे 108 वर्षीय अखंड महायज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें सुमनभाई सहित अन्य भक्तों व अनुयायियों ने हिस्सा लिया। दोपहर 12 बजे से श्रीश्री मौनी बाबा का अभिषेक पूजन 5 वेदपाठी ब्राह्मण आचार्यों द्वारा संपन्न किया गया तथा ओंकार मंत्र के मासिक जाप के बाद गुरू मंत्र का जाप किया गया। दोपहर 1 बजे के बाद महाप्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों भक्तों व बाबा के अनुयायियों ने प्रसादी ग्रहण की तथा संत सुमनभाई से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर अर्चना सुमन, इंदिरा शर्मा, भारतभूषण शर्मा, श्रध्दा शर्मा, वर्षा कौशिक, पूजा शर्मा, गौरी शर्मा, वैभव शर्मा, तृप्ति शर्मा, प्राचार्य डॉ. पतंजलि कुमार पांडेय, अधीश द्विवेदी, आकाश रावल, स्वप्निल लाखे, जीवन भट्ट, डॉ. विजयकुमार उपाध्याय, रचना जैन, अंकिता राणा, विजय द्विवेदी, शिवनंदन नाथ, दीपक दुबे, जीसी गुप्ता, सरोज पोरवाल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।