महाराणा सम्मान से स्वामी मुस्कुराके सम्मानित
उज्जैन। इंदौर जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में श्रीराम स्पोर्ट्स ग्रुप द्वारा “अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद स्मृति राज्यस्तरीय महिला-पुरुष वेट लिफ्टिंग स्पर्धा में , बॉडी बिल्डिंग के राष्ट्रीय निर्णायक शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) को “महाराणा प्रताप“ सम्मान से सम्मानित किया गया।
श्रीराम जिम, इंदौर में आयोजित स्पर्धा में 100 से अधिक महिला, पुरुष भारोउत्तोलको ने सहभागिता की। पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य साक्षी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. नरेंद्र धाकड़ थे। विक्रम पुरुस्कार से सम्मानित देवेंद्र खनूजा, विमल प्रजापति, वेटलिफ्टिंग के प्रादेशिक सचिव दिनेश पालीवाल, बॉडी बिल्डिंग के प्रदेश महासचिव अतीन तिवारी, समीर व्यास, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. सीबी होल्कर विशेष अतिथि थे। इस अवसर पर खेलों के विकास एवं आयरन गेम्स की विधाओं में निरंतर श्रेष्ठ कार्य करने पर राष्ट्रीय निर्णायक, बॉडी बिल्डिंग शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) को “महाराणा प्रताप“ सम्मान से कुलपति डॉ. नरेंद्र धाकड़ द्वारा सम्मानित किया गया।