धरतीपुत्रों से पानी छीनकर, नदियों को गंदी नालियां बनाकर, देवभूमि भारत के कण-कण में ज़हर घोलकर, वन्दे मातरम् गाना ढोंग है- आचार्य सत्यम्
उज्जैन। मालव रक्षा अनुष्ठान के संयोजक आचार्य सत्यम् का आमरण अनशन मालवा की गंगा शिप्रा के तट नृसिंह घाट पर छठे दिन भी जारी है और न्याय प्राप्ति तक जारी रहेगा।
अनुष्ठान के सचिव कालूराम प्रजापति ने बताया कि आचार्य सत्यम् के अनशन को व्यापक समर्थन प्राप्त हो रहा है। संग्रामी जननेत्री और पूर्व शिक्षामंत्री सविता बाजपेयी, प्रखर समाजवादी नेता रघु ठाकुर तथा पूर्व विधायकगण तथा संग्रामी जननेतागण डॉ सुनीलम्, सुबेदारसिंह और बृजेन्द्र तिवारी आमरण अनशन के समर्थन में आगे आ चुके हैं। मध्यप्रदेश उपभोक्ता हितैषी मंच के अध्यक्ष प्रकाश गवांदे ने भी सक्रिय समर्थन प्रारंभ कर दिया है। आचार्य सत्यम् ने बताया कि पूर्व छलिया मुख्यमंत्री अपने आपको हीरो बता रहे हैं जबकि जनता ने उन्हें जीरो बनाया तथा गाय-गंगा-गौरी तथा धरतीपुत्रों के साथ छल करने, हमें लिखित वचन देकर मुकरने के कारण हमने उन्हें मध्यप्रदेश की सत्ता पर कभी न लौटने का श्राप दे दिया है। यदि पंगु नाथ सरकार जो हमारे न्यायोचित सत्याग्रह और आमरण अनशन छठे दिन भी घोर अवहेलना कर गांधीवाद की हत्या कर रही है, वह भी शिवराज सरकार का अनुगमन करेगी तो हमारे श्राप से बच नहीं पायेगी। हम जीवित रहे या न रहे तो भी मालव अंचल को हम आगामी लोकसभा चुनाव में ही कांग्रेस मुक्त कर देंगे।