3 दिवसीय कृषि मेले का शुभारम्भ होगा
उज्जैन । आत्मा योजना अन्तर्गत तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का आयोजन आज 5 फरवरी से प्रारम्भ होकर 7 फरवरी तक होगा। मेले का शुभारम्भ कृषि उपज मंडी चिमनगंज उज्जैन में 5 फरवरी को दोपहर 12 बजे शुभारम्भ किया जायेगा। परियोजना संचालक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मेले में कृषि क्षेत्र में हासिल की गई अनुसंधानिक उपलब्धियों एवं विकसित की गई अद्यतन कृषि तकनीक से जिले के कृषकों को परिचित कराने के उद्देश्य से कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि से सम्बन्धित आदानों, कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी कृषि से सम्बन्धित विभागों के द्वारा लगाई जायेगी। प्रदर्शनी में किसानों को कृषि सम्बन्धित जानकारी से अवगत कराया जायेगा।