top header advertisement
Home - उज्जैन << शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में चिन्हांकित पात्र सदस्य को 1 किलोग्राम साबुत चना दाल मिलना प्रारम्भ

शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में चिन्हांकित पात्र सदस्य को 1 किलोग्राम साबुत चना दाल मिलना प्रारम्भ


 

    उज्जैन । जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा जानकारी दी गई कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मप्र खाद्य सुरक्षा दाल वितरण योजना के अन्तर्गत रियायती दर पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली की शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से साबुत चना दाल का वितरण प्रारम्भ हो गया है। चना दाल का वितरण प्रत्येक सदस्य 1 किलोग्राम और अधिकतम प्रति परिवार को चार किलो रियायती दर 27 रूपये प्रतिकिलो के मान से उपभोक्ताओं को वितरित किया जा रहा है। जिले में कुल 267144 परिवार हैं, जिसमें 1154994 सदस्यगण पात्रता की श्रेणी में चिन्हांकित हैं। जिले में संचालित समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में साबुत चना दाल का अग्रिम शत-प्रतिशत भण्डारण किया जा चुका है। उपभोक्तागण अपने माह फरवरी की राशन सामग्री गेहूं, चावल, नमक तथा केरोसीन के साथ साबुत चना दाल भी प्राप्त कर सकते हैं।

 

Leave a reply