जामा मस्जिद हाल में लगी “फिर बनेगी बाबरी मस्जिद, फिर बनेगा हिंदुस्तान“ शीर्षक पर दस्तावेजी प्रदर्शनी
बाबरी मस्जिद मुद्दे का उपयोग देश का एक विशेष धड़ा अपने जाती वर्चस्व व राजनीतिक हितों के लिए कर रहा- अब्दुल रऊफ बेलीम
उज्जैन। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया (एसडीपीआई) जिला इकाई के तत्वावधान में रविवार को जामा मस्जिद हाल में “फिर बनेगी बाबरी मस्जिद, फिर बनेगा हिंदुस्तान“ के शीर्षक पर एक दस्तावेजी प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर एक डाक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई।
इस अवसर पर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल रऊफ बेलीम और इत्तेहादे उम्मत के अध्यक्ष मौलाना तैयब ने अपने विचार रखे। संचालन पार्टी के जिला महासचिव मो. इस्हाक खान ने किया और आभार पार्टी जिला अध्यक्ष सिराज नागोरी ने माना। अब्दुल रऊफ बेलीम ने कहा कि बाबरी मस्जिद मुद्दे को देश का एक विशेष धड़ा अपने जाती वर्चस्व व राजनीतिक हितों के लिए कर रहा है। इसका सबसे बड़ा सबूत यह है कि जब भी चुनाव आते हैं यह टोला धार्मिक भावनाओं के नाम पर लोगों को गुमराह करता नजर आता है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के नाम पर देश का सांप्रदायिक सौहार्द नष्ट किया जा रहा है। जिसस लोगों को सचेत रहने की जरूरत है। इत्तहादे उम्मत के अध्यक्ष मौलाना तैयब नदवी ने कहा कि इस्लाम किसी भी अवैध जमीन पर मस्जिद बनाने की इजाजत नहीं देता। हमारा स्पष्ट रूख है कि उक्त जमीन पर मंदिर होने का दावा करने वालों के पास कोई सबूत नहीं है, इसीलिए उसने मामले को भावनाओं की तरफ मोड़ने की कोशिश की है। आज तथाकथित मंदिर निर्माण की बात करने वाले जो अदालती कार्रवाई में तेजी चाहते हैं उनसे यह वादा लिया जाना चाहिए कि क्या वह अदालत का फैसला अपने खिलाफ आने पर उसे स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा मुस्लिमों ने हमेशा अदालत के फैसले को माना है मगर दूसरा पक्ष अदालत पर सवाल खड़े करने से नहीं चूकता जो एक विरोधाभासी रवैया है।