top header advertisement
Home - उज्जैन << मौन तीर्थ पर आज होगी मौन साधना

मौन तीर्थ पर आज होगी मौन साधना



उज्जैन। 80 वर्षों तक श्री श्री मोनि बाबा द्वारा मौन तीर्थ पर मौन रहकर साधना की। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मौनी अमावस्या पर आज सुबह 11 से 12 बजे तक हवन किया जाएगा एवं 12 से 1 बजे तक मोन रहकर मौन साधना की जाएगी। 
जनसंपर्क अधिकारी दीपक राज वानी ने बताया कि इस दौरान गुरु मंत्र का जाप पाठ किया जाएगा। संत श्री सुमन भाई के सानिध्य में मोनी अमावस्या पर यह विशेष आयोजन मोन तीर्थ आश्रम पर किया जाएगा। इसके पश्चात महाप्रसादी का आयोजन भी किया जाएगा।

Leave a reply