top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन के साथ किया सौतेला व्यवहार, गांधीधाम एक्सप्रेस की वर्किंग उज्जैन से छीनकर रतलाम को दी

उज्जैन के साथ किया सौतेला व्यवहार, गांधीधाम एक्सप्रेस की वर्किंग उज्जैन से छीनकर रतलाम को दी



उज्जैन। 3 फरवरी को गाड़ी संख्या 19336 इंदौर गांधीधाम एक्सप्रेस को उद्घाटन होना था जिसकी वर्किंग उज्जैन मुख्यालय के ड्रायवर गार्ड को दी गई थी। लेकिन ऐनवक्त पर एसआरडीईई (टीआरओ) द्वारा उज्जैन के साथ पक्षपातपूर्ण एवं सौतेला व्यवहार करके इस गाड़ी की वर्किंग को रतलाम मुख्यालय के ड्रायवर गार्ड को दे दी गई। 
डब्ल्यूआरएमएस के सचिव बीएल सूर्यवंशी ने बताया कि पूर्व में इसी प्रकार का पक्षपातपूर्ण व्यवहार करके उज्जैन के ड्रायवर गार्ड से कई गाड़ियां छीन ली गई थी इससे उज्जैन मुख्यालय के ड्रायवर, गार्ड में काफी असंतोष व्याप्त है। इस संदर्भ में रविवार को उज्जैन लॉबी पर विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें लगभग 50 ड्रायवर गार्ड उपस्थित थे। रात में भी उज्जैन लॉबी के ड्रायवर गार्ड द्वारा वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ, वेस्टर्न रेलवे एम्पलाईज यूनियन एवं एलाइंसा के संयुक्त नेतृत्व में रात्रि 11 बजे उपरोक्त गाड़ी को रोका जाएगा। सभी नई गाड़ियों की वर्किंग रतलाम मुख्यालय के क्रू द्वारा करवाकर उज्जैन के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। 

Leave a reply