गायों को गुड़, रोटी चारा खिलाकर दिया गौ माता के संरक्षण का संदेश
उज्जैन। कपिला गौशाला में आए दिन हो रही गौमाताओं की मौत को रोकने तथा आमजन में गौमाताओं के संरक्षण के भाव जगाने के लिए जैन सोशल ग्रुप मुस्कान ने तिलकेश्वर गौशाला में 150 गायों को गुड़ रोटी चारा खिलाया।
ग्रुप संयोजक अंजू मनोज सुराणा ने बताया कि गौमाता का संरक्षण और पालन करना सबकी जिम्मेदारी है, वे सड़कों पर दर-दर की ठोकरें न खायें, उनके लिए उचित स्थान की व्यवस्था हो जहां वे भरपेट खायें और गौवंश सुरक्षित हो इसी भावना के साथ ग्रुप के उपाध्यक्ष जिनेश सराफ, वर्षा सराफ के पुत्र मैत्रीक्य के जन्मदिन के अवसर पर ग्रुप के सभी दम्पति सदस्यों ने जीवदया प्रोजेक्ट के तहत गौमाताओं को गुड़, रोटी चारा खिलाया। इस अवसर पर ग्रुप संस्थापक मनोज सुराणा, अंजू सुराणा, धर्मेंद्र जैन, अध्यक्ष जुली वीरेंद्र गोलेछा, ललित मनीषा कोठरी, रमेश पुखराज चोपड़ा, संतोष चन्दन कोठरी, प्रदीप किरण नाहटा, प्रफुल रानी लोढ़ा, संतोष तारा सालेचा, प्रमोद चंचल पटवा, अजय सुनीता बम्बोरी, अशोक दरडा, जय जैन, अभिदीप दीपिका चत्तर, राजेंद्र उर्मिला सेठिया उपस्थित थे। प्रोजेक्ट के लाभार्थी जिनेश वर्षा सराफ रहें।