top header advertisement
Home - उज्जैन << महाराष्ट्रीय सारस्वत समाज के वार्षिक स्नेह सम्मेलन में हुआ वरिष्ठ नागरिक व विद्यार्थी सत्कार

महाराष्ट्रीय सारस्वत समाज के वार्षिक स्नेह सम्मेलन में हुआ वरिष्ठ नागरिक व विद्यार्थी सत्कार



उज्जैन। महाराष्ट्रीय सारस्वत समाज न्यास का वार्षिक स्नेह सम्मेलन सिंधी कॉलोनी स्थित महाराष्ट्रीयन सारस्वत समाज न्यास में हुआ। जिसमें वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह के साथ उत्कृष्ट विद्यार्थियों का सत्कार भी किया गया। 
समाज के मिलिंद पन्हालकर के अनुसार समाज के वरिष्ठ जगदीश प्रभाकर मूंग्रे तथा विद्यार्थी सत्कार में मानस कासकर का विशिष्ट अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता भी हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक शिरालकर ने की। इस अवसर पर दिलीप शिरालकर, उल्लास मांजरेकर, मिलिंद पन्हालकर, अभय आरोंदेकर, दिलीप वेंगुर्लेकर, दिगंबर वेंगुर्लेकर, अतुल रेगे, विजयकुमार पिंगे, परमाकर कवठेकर, रंगनाथ मुंग्रे, योगिता कवठेकर, वैशाली कवठेकर, रेगे, गीता रेगे, कीर्ति लाड़ सहित समस्त न्यास मंडल के सदस्य, कार्यकारिणी मंडल के सदस्य उपस्थित थे। संचालन वैशाली कवठेकर, योगिता कवठेकर ने किया एवं आभार अभय अरोंदेकर, दीपक शिरालकर ने माना। 

Leave a reply