top header advertisement
Home - उज्जैन << साधारण सभा में हुए चुनाव, बलवानी सचिव, खेमचंदानी बने सिंधु जागृत समाज के अध्यक्ष

साधारण सभा में हुए चुनाव, बलवानी सचिव, खेमचंदानी बने सिंधु जागृत समाज के अध्यक्ष



उज्जैन। सिंधु जागृत समाज की साधारण सभा रविवार को अलखमेहर धाम धर्मशाला फ्रीगंज में की गई। साधारण सभा में निर्वाचन प्रक्रिया हुई जिसमें दौलत खेमचंदानी अध्यक्ष तथा गोपाल बलवानी निर्विरोध सचिव चुने गए। 
सर्वप्रथम अध्यक्ष रमेश सामदानी ने अपने दो वर्षों के कार्यकाल का संक्षिप्त ब्यौरा दिया तथा पूरी कार्यकारिणी का आभार मानते हुए पूरी कार्यकारिणी सहित निवृतमान हुए एवं चुनाव अधिकार शिवा कोटवानी व तुलसीदास राजवानी के समक्ष कार्यमुक्त हुए। समाज प्रवक्ता दीपक राजवानी ने बताया कि चुनाव अधिकारी ने अध्यक्ष व सचिव पद के लिए चुनाव की घोषणा की। सर्वप्रथम रमेश सामदानी ने अध्यक्ष पद के लिए दौलत खेमचंदानी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन रमेश गजरानी, मोहनलाल वासवानी, किशन भाटिया, पुष्पा कोटवानी ने किया। दूसरा कोई नाम नहीं आने के कारण चुनाव अधिकारी शिवा कोटवानी ने अध्यक्ष पद हेतु खेमचंदानी का नाम घोषित किया। सचिव पद हेतु दीपक राजवानी ने गोपाल बलवानी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका प्रताप रोहणा, महेश परियानी, नरेश धनवानी, अशोक राजवानी, मोना चावला ने समर्थन किया। दूसरा कोई नाम नहीं आने से चुनाव अधिकारी ने गोपाल बलवानी को सचिव घोषित किया। पूर्व अध्यक्ष सामदानी ने नए अध्यक्ष, सचिव के उज्जवल कार्यकाल की कामना कर पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया। अध्यक्ष दौलत खेमचंदानी ने अपने उद्बोधन में सभी को साथ लेकर चलने की एवं सभी के साथ मिलकर कार्य करने का आश्वासन दिया। सचिव गोपाल बलवानी ने समाज को नई उंचाईयों पर ले जाने हेतु समाजजनों को आश्वस्त किया। अध्यक्ष सचिव का स्वागत मुरलीधर कोटवानी, वीरकुमार मामनानी, सुनील खत्री, महेश गंगवानी, विजय भागचंदानी, दीपक ज्ञानचंदानी, राजकुमार परसवानी, धर्मेन्द्र खूबचंदानी, अजय रोहणा, रमेश राजपाल, नीलम माखीजानी, डॉ. मोना वाधवानी सहित 150 से ज्यादा सदस्यों ने पुष्पमाला पहनाकर किया। आभार महेश गंगवानी ने माना। 

Leave a reply