top header advertisement
Home - उज्जैन << खुद के वेतन भत्ते अनाप शनाप बढ़ाने वाले नेता श्रमिकों की पेंशन नहीं बढ़ा सके

खुद के वेतन भत्ते अनाप शनाप बढ़ाने वाले नेता श्रमिकों की पेंशन नहीं बढ़ा सके


उज्जैन। केन्द्र सरकार के बजट में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से मिलने वाली 1 हजार रूपये पेंशन को नहीं बढ़ाने से श्रमिकों में काफी रोष है। सांसद एवं विधायक अपने वेतन-भत्ते में खुद ही अनाप शनाप वृध्दि कर लेते हैं तथा पेंशन पा रहे हैं। किंतु श्रमिकों की सुख सुविधा पर कोई ध्यान नहीं है। 

उक्त बात मिल मजदूर संघ कोयलाफाटक पर आयोजित बिनोद मिल्स श्रमिकों की बैठक में अध्यक्षता करते हुए प्रद्योत चंदेल ने कही। वक्ताओं में मुख्य रूप से मिल मजदूर संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश भदौरिया, संतोष सुनहरे, सोहनलाल लोदवाल, लक्ष्मीनारायण वर्मा, रामनारायण कुवाल थे। मजदूर संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश भदौरिया ने मध्यप्रदेश सरकार से अनुरोध किया कि बिनोद मिल्स श्रमिकों के हित में उच्चतम न्यायालय में 3 सप्ताह में भुगतान के संबंध में सकारात्मक पहल करें। भदौरिया ने केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए बताया कि यह सरकार लोगों को मूर्ख बना रही है तथा झूठी वाहवाही कर रही है। यह सरकार पूंजीपतियों का ही हित वर्ध्दन कर रही है। 

Leave a reply