शासकीय कन्या उमावि दशहरा मैदान में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
उज्जैन । जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीपसिंह मुझाल्दा ने जानकारी दी कि रविवार को शासकीय कन्या उमावि दशहरा मैदान में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। उक्त शिविर में श्री संजय सिंह तृतीय अपर जिला न्यायाधीश, श्री चन्द्रकिशोर बारपेटे अष्टम अपर जिला न्यायाधीश, श्री बाबूलाल शर्मा अधिवक्ता, श्री हरीश जौहरी पैनल अधिवक्ता, विद्यालय के प्राचार्य और लगभग 90 छात्राएं मौजूद थी।
न्यायाधीश श्री संजय सिंह द्वारा शिविर में मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य आईटी एक्ट नालसा व महिला एवं बाल इकाई से सम्बन्धित प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। न्यायाधीश श्री चन्द्रकिशोर बारपेटे द्वारा कैरियर गाईडेंस, महिलाओं के अधिकार, एमएसीटी अधिनियम और अन्य विधिक प्रावधानों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन पैनल अधिवक्ता श्री हरीश जौहरी ने किया और आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्राचार्य श्री तिलखेड़े ने किया।