top header advertisement
Home - उज्जैन << सोमवती अमावस्या की तैयारियां पूर्ण, प्रशासन की ओर से चाक-चौबन्द व्यवस्थाएं की गईं

सोमवती अमावस्या की तैयारियां पूर्ण, प्रशासन की ओर से चाक-चौबन्द व्यवस्थाएं की गईं


 

कुण्ड के समीप एक्स्ट्रा बैरिकेट्स लगाये जायें -कलेक्टर

सोमकुण्ड तीर्थ में प्रवेश के लिये लगाये गये सेन्ट्रल बैरिकेट को

मार्ग तक और विस्तारित किया जाये -एसपी

कलेक्टर और एसपी ने सोमकुण्ड तीर्थ का निरीक्षण किया

    उज्जैन । कलेक्टर श्री शशांक मिश्र और पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने रविवार को सोमवती अमावस्या स्नानपर्व के दृष्टिगत सोमतीर्थ (जल्पेश्वर महादेव), रामघाट एवं त्रिवेणी घाट का देर शाम निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि अमावस्या स्नानपर्व को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। श्रद्धालुओं के स्नान के लिये कुण्ड के समीप फव्वारे, साईन बोर्ड, वस्त्र बदलने के लिये अस्थाई शामियाने तथा पर्याप्त प्रकाश के लिये हैलोजन सोमतीर्थ पर लगा दिये गये हैं। इसके अलावा समीप ही चलित शौचालय, पेयजल टेंकर की व्यवस्था भी की गई है। सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरा भी लगाये गये हैं और नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है।

    नगर निगम कर्मचारियों द्वारा सोमतीर्थ पर साफ-सफाई भी समय-समय पर की जा रही है तथा कचरे के वाहन भी लगाये गये हैं। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर और एसपी ने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने निर्देश दिये कि सुरक्षा की दृष्टि से कुण्ड के समीप अतिरिक्त बैरिकेट्स लगवाये जायें। कुण्ड के समीप जहां भी स्थान खाली हो, वहां भी बैरिकेट्स लगवाये जायें। जगह-जगह सावधानी के बोर्ड भी लगाये जायें तथा वस्त्र बदलने के स्थान पर महिलाओं के बोर्ड लगवाये जायें। जहां चलित शौचालय रखे गये हैं, वहां जाने के दिशा-सूचक भी लगाये जायें। मन्दिर में जल चढ़ाने के लिये बाहर लगे जलपात्र का कलेक्टर और एसपी ने अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिये कि मन्दिर के प्रवेश द्वार पर भी बैरिकेट लगाया जाये, ताकि जलपात्र में जल चढ़ाकर श्रद्धालु बाहर से ही भगवान के दर्शन करे।

    पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ने निर्देश दिये कि सोमतीर्थ के ठीक पीछे नदी की ओर जाने वाले मार्ग पर भी बैरिकेट्स लगाये जायें, ताकि अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो। मन्दिर में दर्शन के बाद निकास द्वार से श्रद्धालुओं को छोड़ा जाये। उल्लेखनीय है कि सोमवार 4 फरवरी को सोमतीर्थ और उसके आसपास के प्रमुख मार्ग पर बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

    कलेक्टर और एसपी ने नियंत्रण कक्ष में पहुंचकर वहां लगे यंत्रों को चेक किया। सीसीटीवी कैमरे के कव्हरेज को चेक किया। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि लाऊड स्पीकर की संख्या और बढ़ाई जाये तथा उन्हें मन्दिर के समीप, मन्दिर परिसर और मन्दिर आने वाले मार्ग पर लगाया जाये, ताकि हर जरूरी घोषणा श्रद्धालुओं तक पहुंच सके। मन्दिर से सटे खेतों के रास्ते को बैरिकेट लगवाकर कवर करने के लिये कहा गया। पूजन सामग्री विक्रेताओं को एक निश्चित स्थान निर्धारित कर दिये जाने के निर्देश दिये गये। एसपी श्री अतुलकर ने मन्दिर में प्रवेश से लेकर थोड़ा दूर तक सेन्ट्रल बैरिकेट्स और विस्तारित करने के लिये कहा, ताकि आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस अवसर पर एडीएम श्री जीएस डाबर, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड श्री सुमत जैन सहित प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

    रामघाट पर भी स्नान के लिये आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखकर पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। चलित शौचालय लगाये गये हैं तथा महिलाओं के लिये वस्त्र बदलने के कक्ष को रंग-रोगन किया गया है तथा वहां बोर्ड लगा दिये गये हैं। रामघाट पर पर्याप्त संख्या में होमगार्ड के सैनिक स्नान पर्व पर पूरे समय तैनात रहेंगे। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिये होमगार्ड की चार नावें तथा दो हजार लाईफ सेविंग जैकेट भी रखे गये हैं। ज्ञात हो कि सोमवती पर्व का स्नान रविवार रात्रि से ही प्रारम्भ हो जायेगा। इसी तरह त्रिवेणी घाट पर भी स्नान की व्यवस्थाएं प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई हैं।            

Leave a reply