top header advertisement
Home - उज्जैन << अभी तक जिले में 3 लाख 18 हजार बच्चों को मीजल्स रूबेला के टीके लगाये गये

अभी तक जिले में 3 लाख 18 हजार बच्चों को मीजल्स रूबेला के टीके लगाये गये


 

अभियान स्कूलों एवं आंगनवाड़ियों में चलाया जा रहा है

    उज्जैन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एमएल मालवीय द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि मीजल्स रूबेला (एम.आर.) विशेष टीकाकरण अभियान 15 जनवरी से प्रारंभ हुआ है, जो इस माह की 15 तारीख तक चलाया जायेगा। इस अभियान मे 09 माह से 15 वर्ष तक के समस्त बच्चों को केवल एक सिंगल डोज एम.आर. का टीका लगाकर मीजल्स एवं रूबेला दोनों बीमारियों का उन्मूलन किया जा सकेगा। अभी तक जिले में अभियान के दौरान 3 लाख 18 हजार 746 बच्चों का सफलतापूर्वक टीकाकरण का कार्य किया जा चुका है। एमआर का टीका बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिये आवश्यक है। इसके पूर्व भी विभाग द्वारा इसी प्रकार के अभियान चलाकर पोलियो, चेचक, हैजा, स्मालपॉक्स बीमारियों का उन्मूलन कर दिया है, उसी प्रकार इन दो बीमारियों का उन्मूलन भी इस अभियान के माध्यम से किया जा सकेगा।

एम.आर. अभियान के अन्तर्गत टीकाकरण सत्रों का आयोजन शासकीय/प्रायवेट स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों मे किया जा रहा है। टीकाकरण एमआर अभियान में सतत मॉनीटरिंग एवं सुपरविजन हेतु जिले मे झोनल अधिकारियों की ड्युटी भी लगाई गई है जो पुरे अभियान पर सतत निगरानी रखे हुए हैं। अतः सभी अभिभावकों से अपील है कि वे अपने 09 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को एमआर का टीका अवश्य लगवायें।

 

Leave a reply