सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं भी श्रद्धालुओं को सुविधाएं उपलब्ध करवाने को तत्पर
उज्जैन । सोमवती अमावस्या नहान पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिये जिला प्रशासन तों शिप्रा के घाटों पर अपना ध्यान केन्द्रित करके बैठा है, वहीं उज्जैन शहर की अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं भी श्रद्धालुओं को सुविधाएं उपलब्ध करवाने को तत्पर दिखाई दे रही है। श्रद्धालुओं की किसी भी प्रकार की तकलीफ न हो इसलिए समाजसेवी पूरी श्रृद्धा के साथ सेवा दे रहे हैं ।
शिप्रा नदी के सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात रहने वाले माँ क्षिप्रा तैराक दल द्वारा आज रामघाट पर माघ कृष्ण चतुर्दशी, एवं सोमवारी अमावस्या के स्नान को ध्यान में रखते हुए विशेष सफाई अभियान चलाया गया । जिसमें घाट पर जमी हुई काई के साथ कूडे-कचरें को साफ किया गया ।
इस अवसर पर तैराक दल के अध्यक्ष पं. हिमांशु व्यास एवं सचिव संतोष सोलंकी सहित उनके सभी सहयोगी सदस्य मौदूज थे । जिन्होंने इस अभियान में श्रद्धालुओं को सुविधा मुहैया करवाने के लिए भाग लिया ।