यूडीए की टीम ने पंचनामा बनाकर लिया कब्जा
उज्जैन । क्षीरसागर कांप्लेक्स के तीन दुकानदार किराया नहीं चुका रहे थे। इस पर शुक्रवार को यूडीए की टीम जब मौके पर कब्जा लेने पहुंची तो पता चला कि इनमें से एक ने पास की दुकान बाले-बाले ही खरीद ली और बीच की दीवार तक तोड़कर इन्हें एक कर लिया था। ऐसे में टीम ने तत्काल दीवार बनवाई। इस बीच संबंधित व्यापारी ने कुछ देर तक विरोध भी जताया। हालांकि टीम ने तीनों ही दुकानों का कब्जा ले लिया।
यूडीए की क्षीरसागर कांप्लेक्स पर दुकानें हैं। इनमें से दुकान नंबर 33 नंदलाल आहूजा, 37 नंबर राधा अग्रवाल और 39 नंबर प्रमोद शंकर खंडेलवाल ने अनुबंध कर यूडीए से किराए पर ली थी। लंबे समय से तीनों ही किराया नहीं चुका रहे थे। इस पर इन्हें संपदा अधिकारी जयदीप शर्मा ने नोटिस जारी किए थे, बावजूद इन्होंने कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए। शुक्रवार को टीम मौके पर कब्जा लेने पहुंची तो पता चला इनमें से दुकान क्रमांक 39 के व्यापारी प्रमोद शंकर खंडेलवाल ने पास की 38 नंबर की दुकान जो राजेंद्र शाह को आवंटित थी को भी क्रय कर लिया था। उसने इन दोनों दुकानों के बीच की दीवार भी तोड़ दी थी। इस पर टीम ने उक्त दीवार को बनवाया। खंडेलवाल व उसके कुछ साथियों ने दीवार निर्माण का कुछ देर तक विरोध भी जताया। घटनाक्रम के दौरान दुकान नंबर 38 के व्यापारी शाह मौके पर मौजूद नहीं हुए। टीम ने पंचनामा बनाकर तीनों दुकानों का कब्जा ले लिया। इधर अब यूडीए अफसर दुकान नंबर 38 के व्यापारी को मामले में नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण लेंगे कि उन्होंने उक्त दुकान का विक्रय किस अधिकार से किया। टीम ने तत्काल दीवार बनवाई और पंचनामा बनाकर कब्जा लिया।