वाहन चालकों को फूल देकर कहा गाड़ी धीरे चलायें
प्रशासन से की मांग यातायात के नियमो कों सख्ती से लागू करें या सड़क दुर्घटना की जिम्मेदारी ले
उज्जैन। सड़क दुर्घटनाओं में असमय काल का शिकार होने से बचाने के लिए सिंधी कॉलोनी चौराहे पर सिंधु सेवा समिति तथा जय झूलेलाल जय बालीनाथ समिति ने संयुक्त रूप से यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वाहन चालकों को फूल देकर निवेदन किया कि गाड़ी पर दो से अधिक सवारी न बैठाए, हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाये, गाड़ी धीरे एवं ध्यानपूर्वक चलाये, यातायात के नियमो का पालन करें क्योंकि घर पर कोई इंतजार कर रहा है।
सिंधु सेवा समिति अध्यक्ष महेश सीतलानी ने बताया कि 2 पहिया वाहन पर तीन तथा चार सवारी और मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों के हाथ जोड़कर फूल भेंटकर कहा कि ऐसी गलती न करें जिससे दुर्घटना हो और जीवन पर मौत का या विकलांगता का संकट आ जाए। आप और हम सुधरेंगे तो स्वतः ही एक्सीडेंट नहीं होंगे। यातायात सुधार को लेकर पूर्व में एसपी को ज्ञापन दे चुके हैं वहीं शुक्रवार को महापौर मीना जोनवाल को भी यातायात हेतु भी ज्ञापन दिया तथा मांग की कि जिस प्रकार शहर में स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया जा रहा है उसी प्रकार यातायात को लेकर भी अभियान चले, स्पीड ब्रेकर लगे, संकेतक लगे ताकि असमय मृत्यु से बचा जा सके। सीतलानी ने कहा कि प्रशासन यातायात के नियमो कों सख्ती से लागू करें या सड़क दुर्घटना की जिम्मेदारी ले। सिंधी सेवा समिति लगातार तीन वर्षों से इस प्रकार का आयोजन करती आ रही है। इस दौरान अध्यक्ष महेश सीतलानी के साथ सचिव दीपक बेलानी, उपाध्यक्ष मुकेश जेठवानी, बालीनाथ समिति सचिव मुकेश तंवर, कमल ललावत, कपिल यार्दे, नरेश सीतलानी, गोलू, धर्मेन्द्र लालवानी, दयाल नागदेवानी, गोपाल राचवानी, हितेश कन्नौजिया, दयाल वाधवानी, दीपक वाधवानी, राजेश श्रीवास, प्रेम मिश्रा आदि मौजूद रहे।