जैन मुनि मुदित सागरजी महाराज के लिए जुटा सकल जैन समाज प्रधानमंत्री एवं गुजरात के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर की मुनिश्री की सकुशल वापसी की मांग
उज्जैन। गिरनार पर्वत पर वंदना करने गए जैन मुनि श्री 108 मुदित सागर जी महाराज की सकुशल वापसी की मांग को लेकर शुक्रवार प्रातः 10 बजे सकल जैन समाज टॉवर चौक पर एकत्रित हुआ। यहां समस्त समाजजनों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री गुजरात को संबोधित करते हुए ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
समाज सचिव सचिन कासलीवाल ने बताया कि 2012 में कुछ असमाजिक तत्वों ने आचार्य पुष्पदंत सागर के शिष्य मुनि प्रबल सागर को दर्शन करते समय चाकुओ से 40 वार किये थे साथ ही खून से लतपथ मुनि श्री को ढाई घंटे तक पर्वत पर जकड़ कर रखा था। मुनि श्री मुदित सागर जी की चिंता के विषय में तथा साथ ही मुनि श्री को जल्द से जल्द खोजने के लिये समाज ने मांग को लेकर कलेक्टर को सकल जैन समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गुजरात के मुख्यमंत्री रुपाणी के नाम से ज्ञापन एवं पत्र सौंपा। सकल श्वेतांबर समाज की ओर से विधायक पारस जैन ने कहा कि 23 जनवरी को मुनि मुदित सागर महाराज गुरु आज्ञा लेकर पर्वत पर प्रभु दर्शन के लिए गये थे लेकिन आज तक वापस लौटकर नहीं आये है। मुनि मुदित सागर के अचानक गायब होने से सम्पूर्ण संत सहित जैन समाज बहुत ही दुखी एवं चिंतित हैं। पर्वतीय क्षेत्र में काफी घना जंगल है साथ ही गिर राष्ट्रीय उद्यान होने के कारण काफी चिंता का विषय है। पर्वत पर तथा आस पास के क्षेत्र में कई असमाजिक तत्व भी रहते है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुशील गोधा ने ज्ञापन का वाचन किया। संचालन सकल दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद अध्यक्ष अशोक जैन चाय वाला ने किया। सभी को एक सूत्र में बांधने का काम सुनील जैन ट्रांसपोर्ट, संजय जैन खली एवं रजत मेहता, पंकज जैन ने किया। सकल दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के सचिव सचिन कासलीवाल ने बताया कि मुदित सागर महाराज शीघ्र अतिशीघ्र यदि नहीं मिलते हैं तो आगे आंदोलन होंगे। इस अवसर पर सभी मंदिरों के अध्यक्ष पवन बोहरा, संजय गोधा, शिखरचंद लुहाडिया, इंदरचंद जैन, अशोक जैन गुना वाले, भरत जैन पंड्या, नरेंद्र बड़जात्या, अशोक जैन सर, डॉ. भरत जैन, सिद्ध प्रकाश झांझरी, अरविंद बुखारिया, स्नेहलता सोगानी, नीलम पंड्या, अजय जैन, अनिल कासलीवाल, नरेंद्र बिलाला, जैन मित्र मंडल के नितिन डोशी, कमल मोदी, जीवनधर जैन, संगीता जैन, अवतंस मोदी, ललित बड़जात्या, नरेंद्र बज, सुशील लुहाडिया, जंबू जैन धवल, देवेंद्र कासल, पवन कासलीवाल, इंदरमल जैन, सुनील कासलीवाल, हेमंत गंगवाल, अभिषेक विनायका, अश्विन कासलीवाल, अरविंद जैन, गौरव लुहाडिया, सुनील सोगानी, बोनी जैन, सुनीत छाबड़ा, डॉ केसी जैन, डॉ देवेंद्र जैन, डॉ दिनेश जैन, एडवोकेट राहुल जैन, अनिल बुखारिया, शैलेंद्र जैन, दिलीप सोगानी, शैलेंद्र जैन इंजीनियर, दीपक जैन, अनुराग जैन, गिरीश बीलाला, देवेंद्र जैन, संजय जैन, रमेश जैन, कमल कासलीवाल, महेंद्र जैन एडवोकेट, सुशीला कासलीवाल, महेंद्र रावका, देवेंद्र बेनाडा, शरद बड़जात्या, कमल बड़जात्या, नितिन जैन, पुष्पेंद्र बोहरा सहित सभी सोशल ग्रुपों के पदाधिकारी गण, सभी मंडलों के मुख्य पदाधिकारी एवं कांग्रेस व भाजपा के प्रमुख सकल जैन समाज के सभी लोग उपस्थित हुए।
बारात ने भी किये हस्ताक्षर
ज्ञापन के दौरान ही गौतमपुरा के चांदवाड परिवार की एक बारात टावर चौक से गुजर रही थी। बारातियों एवं घोड़ी पर बैठे दूल्हे कुणाल चांदवाड ने भी ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए एवं मुदित सागर जी महाराज के गुम हो जाने पर संवेदना व्यक्त की एवं शीघ्र मिलने की कामना की। बारात संतोष देवी जैन संचौरा परिवार के यहां पर आई हुई है।