पुलिस बैंड, कला पथक दल एवं संगीत के साथ राष्ट्र गान
उज्जैन । प्रत्येक मास के प्रथम दिवस वंदे मातरम गायन की परंपरा के अनुसार आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने बृहस्पति भवन पर वंदे मातरम का एवं राष्ट्रगान का गायन किया गया। गायन में पुलिस बैंड एवं कला पथक दल द्वारा संगीत के साथ राष्ट्र गान एवम राष्ट्रीय गीत का गायन हुआ। इसके पूर्व अपर आयुक्त पीएस कतरोलिया ने मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर, एडीएम जीएस डाबर, स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अवधेश शर्मा, उपायुक्त पवन जैन, संयुक्त आयुक्त प्रतीक सोनवलकर, एएसपी नीरज पांडे सहित पुलिस टुकड़ी एवं अधिकारीगण मौजूद थे।