देवासगेट पोस्ट ऑफिस की बाउंड्री पर युवक ने लगाई फांसी, 2 घंटे बाद पहुंची पुलिस
उज्जैन। देवासगेट बस स्टैंड से लगे पोस्ट ऑफिस की करीब 15 फीट ऊंची बाउंड्री पर लटककर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह लोगों ने बाउड्री पर शव लटका देख देवासगेट पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव बरामद कर जिला चिकित्सालय में पीएम के लिए भिजवाया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
भगवान सिंह उर्फ बट्टा देवासगेट क्षेत्र की होटलों पर बर्तन साफ करने व छुट्टी मजदूरी करता था और शराब पीने का आदी था। बीती रात भगवान सिंह ने देवासगेट पोस्ट ऑफिस की बाउंड्री पर निकले सरिये में रस्सी बांधी और फंदा बनाकर लटक गया।सुबह करीब 6 बजे राहगीरों ने सड़क किनारे बाउंड्री पर बट्टा का शव लटका देखा जिसकी सूचना देवासगेट पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर एफएसएल अधिकारी अरविंद नायक और देवासगेट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।खास बात यह कि देवासगेट थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर युवक ने आत्महत्या की। इसकी सूचना सुबह करीब 6 बजे पुलिस को मिल चुकी थी। मौके पर सबसे पहले एफएसएल अधिकारी तो पहुंच गये लेकिन दो घंटे के बाद पुलिसकर्मी शव बरामद करने पहुंचे। पुलिस ने बताया मृतक का सिर्फ नाम पता चला है, वह अशोक नगर जिले का मूल निवासी था। देवासगेट के होटलों पर काम करता था। बीते 15 साल से यहीं पर रहकर काम कर रहा था। पुलिस उसके परिजनों से संपर्क करने में जुटी हुई है।