एक फरवरी को होगा राष्ट्र गीत और राष्ट्र गान का सामूहिक गायन
उज्जैन । एक फरवरी को मंत्रालय के समक्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल उद्यान में राष्ट्र गीत वन्देमातरम्... और राष्ट्र गान जन गण मन... का सामूहिक गायन होगा। पूर्वान्ह 11 बजे समस्त शासकीय विभाग और कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी इसमें उपस्थित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि हर महीने प्रथम कार्य दिवस पर सामूहिक गायन का आयोजन किया जाता है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, समस्त विभागाध्यक्ष सतपुड़ा एवं विन्ध्याचल भवन को राष्ट्र गीत एवं राष्ट्र गान के सामूहिक गायन में शासकीय सेवकों की उपस्थित के लिये निर्देशित करने को कहा गया है।