top header advertisement
Home - उज्जैन << सिलावट ने शोक प्रगट किया

सिलावट ने शोक प्रगट किया


उज्जैन ।स्वास्थ्य मंत्री  श्री  तुलसी सिलावट उज्जैन - नागदा  के बीच  28 जनवरी की रात्रि को हुए सड़क हादसे में एक साथ 12 व्यक्ति  की मृत्यु होने के कारण  आज बुधवार  रात्रि  लगभग 7.45  pm पर नगरकोट  कॉलोनी उज्जैन में परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। उन्होंने  मृतको  के परिजन एवम कायत परिवार  से  चर्चा कर   उनको सांत्वना दी एवम ढाढस बंधाया ।इस अवसर  विधायक  श्री महेश परमार , जिला पंचायत अध्यक्ष  श्री करण कुमारिया ,पूर्व विधायक  राजेन्द्र भारती , श्री अनंत नारायण मीणा , श्री विवेक गुप्ता सहित बड़ी संख्या में जनसेवक मौजूद थे ।

Leave a reply