top header advertisement
Home - उज्जैन << जैन मुनि की सकुशल वापसी की मांग हेतु कल टॉवर पर जुटेगा सकल जैन समाज

जैन मुनि की सकुशल वापसी की मांग हेतु कल टॉवर पर जुटेगा सकल जैन समाज


 
उज्जैन। गिरनार पर्वत पर वंदना करने गए जैन मुनि श्री 108 मुदित सागर जी महाराज की सकुशल वापसी की मांग को लेकर 1 फरवरी शुक्रवार प्रातः 9ः45 बजे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री गुजरात को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन उज्जैन जिलाधिकारी को सकल जैन समाज द्वारा दिया जायेगा।
दिगंबर जैन समाज के सचिव सचिन कासलीवाल के अनुसार शांतिपूर्ण होने वाले इस प्रदर्शन हेतु एक बैठक पूर्व मंत्री पारस जैन एवं सामाजिक संसद अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला के साथ सुनील जैन ट्रांसपोर्ट, सुशील गोधा, पंकज जैन, ललित जैन, अभिषेक जैन, प्रसन्न बिलाला सहित समाज के वरिष्ठ समाजजनों की उपस्थिति में हुई। सभी ने फ्रीगंज टॉवर चौक पर 1 फरवरी सुबह 9.45 बजे अधिक से अधिक संख्या में टॉवर पर पहुंचने का अनुरोध धर्मावलंबियों से किया है।

Leave a reply