लगातार तीन बार मध्यप्रदेश केसरी बने बबलू चौधरी सूरत में करेंगे प्रदेश का नेतृत्व
उज्जैन। लगातार तीन बार मध्यप्रदेश केसरी बनने वाले श्री अच्युतानंद गुरू अखाड़ा व्यायामशाला के पहलवान बबलू चौधरी लगातार तीसरी बार प्रदेश का 74 किलोग्राम फ्रीस्टाईल कुश्ती में नेतृत्व करेंगे।
सूरत (गुजरात) में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु आज 31 जनवरी को सूरत के लिए रवाना होंगे। रवाना होने से पूर्व बबलू चौधरी का कोच एवं पिता राधेश्याम चौधरी एवं समस्त गुरू अखाड़ा परिवार द्वारा स्वागत किया जाएगा। बबलू चौधरी पूना में हिंद केसरी तथा पंजाब में सीनियर्स नेशनल भी खेल चुके हैं। वहीं पिछले दिनों दिसंबर माह में कार्तिक मेले में आयोजित संभाग केसरी स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।