प्रवासी भारतीय दिवस राष्ट्रीय एकता शिविर में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्र का सम्मान
उज्जैन। शासकीय माधव कॉलेज के बीए पंचम सेमेस्टर के छात्र और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक मंधार लाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा १८ से २४ जनवरी तक वाराणसी में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस राष्ट्रीय एकता शिविर में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए सहभागिता की। छात्र की इस उपलब्धि के लिए कॉलेज प्राचार्य डॉ. हेमन्त नामदेव एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के दोनों कार्यक्रम अधिकारी प्रो नीरज सारवान तथा प्रो ममता पंवार ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह जानकारी डॉ. रफीक नागोरी ने दी।