top header advertisement
Home - उज्जैन << मोबाईल नेटवर्क बेहतर करने, दूरभाष के दोषों के त्वरित निवारण हेतु दिये सुझाव

मोबाईल नेटवर्क बेहतर करने, दूरभाष के दोषों के त्वरित निवारण हेतु दिये सुझाव


 
उज्जैन जिला दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
उज्जैन। भारत संचार निगम लिमिटेड की दूरसंचार जिला सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को हुई। जिसमें उपस्थित सदस्यों द्वारा दूरसंचार की प्रगति हेतु मोबाईल नेटवर्क को और अधिक बेहतर करने व दूरभाष के दोषों के त्वरित निवारण हेतु सुझाव दिए।
बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक दूरसंचार पंकज उपाध्याय ने उपस्थित समिति सदस्यों का स्वागत किया एवं उज्जैन दूरसंचार जिले की संचार गतिविधियों के अंतर्गत उज्जैन दूरसंचार जिले में एनजीएन तकनीक पर आधारित संचार सेवाओं की जानकारी एवं मोबाईल बीटीएस टॉवर के विस्तारीकरण के संबंध में उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी। बैठक में दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य मदनलाल सांखला, हरीकिशन मेलवानी, विजय अग्रवाल, रामचंद्र कोरट, विनीता शर्मा, मुकेश मालवीय, दिलीप रायते, गुलाबचंद भंडारी, गोपाल यादव एव ंबीएसएनएल उज्जैन के समस्त अधिकारी उपस्थित थे। 

Leave a reply