top header advertisement
Home - उज्जैन << गैर-तकनीकी स्नातक अजा, अजजा के युवक-युवतियों को टीसीएस में रोजगार के अवसर

गैर-तकनीकी स्नातक अजा, अजजा के युवक-युवतियों को टीसीएस में रोजगार के अवसर


 

    उज्जैन। जिला रोजगार कार्यालय के उप संचालक द्वारा जानकारी दी गई कि निजी क्षेत्र में टाटा समूह की प्रसिद्ध कंपनी टीसीएस द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति के गैर-तकनीकी स्नातक युवक एवं युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। इसके लिये कम्प्यूटर का ज्ञान अनिवार्य नहीं है। कंपनी स्वयं ही प्रशिक्षण के बाद साक्षात्कार में सफल होने पर नौकरी प्रदान करेगी। इसके लिये आवेदक का वर्ष 2017 एवं 2018 में स्नातक (60 प्रतिशत के साथ) पास होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण एवं नौकरी के इच्छुक आवेदकों को मॉडल कैरियर सेन्टर जिला रोजगार कार्यालय 153 महाश्वेता नगर में आगामी 5 फरवरी 2019 तक आवेदन करना होंगे।

    कार्यक्रम की व्यवस्था करने वाले श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के वाईस प्रेसीडेंट श्री राकेश दांगी ने बताया कि टीसीएस प्रतिनिधियों द्वारा फरवरी के प्रथम सप्ताह से चयनित योग्य आवेदकों को 100 घंटे तक (लगभग एक माह का) प्रशिक्षण मॉडल कैरियर सेन्टर जिला रोजगार कार्यालय उज्जैन में दिया जायेगा। सफल प्रशिक्षण के बाद उनकी परीक्षा और साक्षात्कार लेकर महाराष्ट्र में मुम्बई/नागपुर या गुजरात में गांधी नगर में टीसीएस में आकर्षक वेतन पर नौकरी प्रदान की जायेगी।

    जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक का एससी या एसटी होने के साथ-साथ उसकी योग्यता नॉनटेक्निकल स्नातक (बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए में 60 प्रतिशत) के साथ आयु 18 से 25 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है। टीसीएस में जॉब करने के इच्छुक आवेदक पासपोर्ट साईज की फोटो एवं मार्कशीट, जाति प्रमाण-पत्र और आधार कार्ड लेकर 5 फरवरी तक जिला रोजगार कार्यालय में आकर आवेदन कर सकते हैं।

 

Leave a reply