संभागायुक्त ने अपर आयुक्त, उपायुक्त और संयुक्त आयुक्त के मध्य कार्य विभाजन किया
उज्जैन। संभागायुक्त श्री अजीत कुमार ने प्रशासकीय सुविधा की दृष्टि से अपर आयुक्त श्री पीआर कतरोलिया, उपायुक्त (राजस्व) श्री पवन जैन और संयुक्त आयुक्त (विकास) श्री प्रतीक सोनवलकर के मध्य कार्य विभाजन के आदेश जारी कर दिये हैं।
आदेश के तहत अपर आयुक्त को न्यायालय अपर आयुक्त के समस्त कार्य और आयुक्त द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य दिये गये हैं। उपायुक्त राजस्व द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग (स्थापना), राजस्व, गृह, खनिज, आबकारी, परिवहन, वाणिज्य कर, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय प्रशासन एवं आवास, अजा कल्याण, महिला एवं बाल विकास, वाणिज्य, उद्योग और रोजगार, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग, पर्यावरण, श्रम, स्कूल शिक्षा, वित्त, सूचना का अधिकार, ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, समस्त निर्वाचन, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, पर्यटन, पंजीयन, विधि एवं विधायी कार्य, वन, जेल, चिकित्सा, जनसम्पर्क, विभिन्न आयोगों से सम्बन्धित कार्य, महालेखाकार, राजस्व अभिलेखागार, स्टेशनरी, सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई एवं जनशिकायत से सम्बन्धित लोकायुक्त न्यायालयीन प्रकरण, बैठक, वीसी, अनुशासनात्मक कार्यवाहियां, शिकायतें आदि समस्त प्रकार के कार्य सम्पादित किये जायेंगे।
इसके अलावा उपायुक्त (राजस्व) को माफी अधिकारी के समस्त कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग, संस्कृति, आहरण एवं संवितरण अधिकारी लेखा शाखा, राजस्व ऑडिट सम्बन्धी कार्य, आयुक्त के रोस्टर निरीक्षण एवं भ्रमण से सम्बन्धित कार्यवाहियां तथा आयुक्त महोदय द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य सौंपे गये हैं।
आदेश के तहत संयुक्त आयुक्त (विकास) द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से सम्बन्धित कार्य एवं योजनाएं, मनरेगा से सम्बन्धित समस्त कार्यवाहियां, संभाग की समस्त जिला पंचायतों/जनपद पंचायतों से सम्बन्धित कार्य सौंपे गये हैं। संयुक्त आयुक्त द्वारा ग्रामीण यांत्रिकी, पशुपालन, डेयरी, जल संसाधन, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, किसान कल्याण एवं कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, खेल एवं युवा कल्याण, सामजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण, स्थानीय निधि संपरीक्षा, योजना, आर्थिक और सांख्यिकी, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास, जैव विविधता, जैव प्रोद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, आयुष, मप्र राज्य योजना आयोग, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, सहकारिता, नर्मदा घाटी एवं पुनर्वास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जाति कल्याण, आनन्द, समाधान ऑनलाइन से सम्बन्धित लोकायुक्त न्यायालयीन प्रकरण, बैठक, वीसी, अनुशासनात्मक कार्यवाहियां, शिकायतें आदि समस्त प्रकार के कार्य सम्पादित किये जायेंगे। इसके अलावा संभागायुक्त द्वारा सौंपे गये अन्य कार्य भी किये जायेंगे।