30 हितग्राही महिलाओं को दिये गैस कनेक्शन
सुरक्षा संगोष्ठी में समझाई गैस उपयोग के समय रखी जाने वाली सावधानियां
उज्जैन। महिलाओं को मिले सम्मान, स्वच्छ ईंधन बेहतर जीवन की सोच को साकार करते हुए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत बुधवार को 30 गैस कलेक्शन महिलाओं को वितरित किये गये। साथ ही सेफ्टी क्लीनिक गैस के उपयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों से भी परिचित कराया गया।
अनिरूध्द सिंह गौर के अनुसार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत राज गैस सर्विस द्वारा 30 हितग्राही महिलाओं को गैस कनेक्शन आवंटित किये गये। संचालक हर्षा गौर के मुख्य आतिथ्य में सभी महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किये गये। इस अवसर पर सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन भी हुआ जिसमें गैस के उपयोग करते समय रखी जाने वाली सावधानियों से महिलाओं को परिचित कराया।