800 महिलाओं ने ली सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने की शपथ
स्वयं सहायता समूहों का वित्तीय साक्षरता मेला- ई शक्ति परियोजना के विभिन्न पहलुओं पर समूह सदस्यों ने की खुलकर चर्चा
उज्जैन। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक भोपाल द्वारा विक्रम कीर्ति मंदिर में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों का वित्तीय साक्षरता मेला आयोजित किया गया। जिसमें जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से करीब 800 महिलाओं ने सहभागिता की। सभी महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने हेतु शपथ दिलवाई गयी एवं सभी महिलाओं के सामाजिक सुरक्षा योजनाओं हेतु फॉर्म भरे गए।
नाबार्ड इंदौर उज्जैन डीडीएम दीपक घोरपड़े के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक एस.के. बंसल थे। अध्यक्षता नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक इंदौर के जनरल मैनेजर गौरी शंकरसिंह ने की। विशेष अतिथि नाबार्ड एजीएम श्रीराम, एजीएम नाबार्ड अमित त्रिपाठी एवं क्षेत्रीय प्रबंधक एनजेजीबी डीके पांडेय थे। साथ ही नाबार्ड की सहयोगी संस्थाएं अरुणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति से शैलेन्द्र व्यास, द्रोणाचार्य शिक्षण समिति से राधेश्याम विश्वकर्मा, एडवांस इनफार्मेशन मैनेजमेंट सोसाइटी से लोकेन्द्रसिंह तोमर, महर्षि उत्तम स्वामी जन कल्याण समिति से प्रशांत राठी, जैथल सामाजिक सेवा संस्थाओं से दारासिंह चौधरी भी उपस्थित थे। अतिथि उद्बोधन में एसके बंसल ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ सभी स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं एवं ग्रामीणजनों को लेना चाहिए। आपने इस कार्य में लगे सभी सेवा भावी सामाजिक संगठनों के कार्य की सराहना की। नाबार्ड भोपाल से पधारी अमिता त्रिपाठी ने बड़ी तादाद में उपस्थित महिलाओं का उत्साह वर्धन कर महत्त्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से अवगत कराया गया। मेले में जिले की नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के विभिन्न शाखाओं से शाखा प्रबंधक भी उपस्थित थे। जिले में कार्यरत सभी समाजिक संगठनों को समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश नाबार्ड की ओर से दिए गए। साथ ही क्षेत्रीय डीके पांडेय ने कहा कि 5 फरवरी 2019 तक एनजीओ एवं बैंक बीसी के माध्यम से 3000 स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से घर घर जाकर जोड़ने का कार्य बैंक के सहयोग से किया जाएगा, जिसमे एनजीओ की प्रमुख भूमिका रहेगी। कार्यक्रम समन्वयक दीपक घोरपड़े ने बताया कि ईशक्ति परियोजना में कार्यरत सभी एनजीओ प्रमुख एवं एनिमेटर के साथ समीक्षा बैठक कर शेष लक्ष्यों को 15 फरवरी 2019 तक पूर्ण करने का निर्देश दिये गये। तत्पश्चात जिले में ईशक्ति परियोजना से जुड़ी समूह की गोष्ठी भी की गयी एवं ई शक्ति परियोजना के विभिन्न पहलुओं मासिक स्टेटमेंट, सदस्यों को एसएमएस समूह में पारदर्शिता पर समूह सदस्यों ने खुलकर चर्चा की। कार्यक्रम के अंत मे नाबार्ड के एसके बंसल द्वारा समूहों की शिक्षित सदस्यों एवं सभी ई शक्ति के एनिमेटरों के माध्यम से वित्तीय साक्षरता अभियान चला कर कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने हेतु सभी सदस्यों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन जैथल सामाजिक सेवा संस्थान के प्रमुख दारासिंह चौधरी ने किया तथा आभार द्रोणाचार्य संस्था के प्रमुख राधेश्याम शर्मा ने माना।