स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट आज उज्जैन आयेंगे
उज्जैन | मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट गुरूवार 31 जनवरी को उज्जैन आयेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मंत्री श्री सिलावट प्रात: 11 बजे कार द्वारा इन्दौर से उज्जैन के विश्राम गृह आयेंगे। विश्राम गृह में जनप्रतिनिधियों और आमजन से भेंट करने के पश्चात मंत्री श्री सिलावट स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे मंत्री श्री सिलावट सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभागृह में उज्जैन संभाग स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात शाम 7 बजे उज्जैन से इन्दौर के लिये प्रस्थान करेंगे।