शहीद दिवस पर 2 मिनट का मौन रखा गया
उज्जैन | महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के अवसर पर बुधवार को ठीक 11 बजे बृहस्पति भवन में अधिकारी-कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की। श्रद्धांजली समारोह में संभागायुक्त श्री अजीत कुमार, अपर आयुक्त आयुक्त श्री पीएल कतरोलिया, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, एडीएम श्री जीएस डाबर, उपायुक्त श्री पवन जैन, संयुक्त आयुक्त श्री प्रतीक सोनवलकर सहित संभागायुक्त एवं कलेक्टर कार्यालय के कर्मचारी मौजूद थे।