एक शाम राष्ट्र के नाम में देशभक्ति गीतों की बही गंगा
उज्जैन। नगर परिषद उन्हेल द्वारा मंगलवार को एक शाम राष्ट्र के नाम का आयोजन किया गया। जिसमें गायक ज्वलंत शर्मा ने देशभक्ति गीतों की गंगा बहाई।
परिषद अध्यक्ष छाया सचिन पाटनी ने बताया कि शहर की शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों ने आकर्षक प्रस्तुतियों के साथ राष्ट्रभक्ति एवं सामाजिक संदेशों से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी। आयोजन में देशभक्ति के तरानों से उन्हेल झूम उठा। हजारों दर्शकों और बच्चों के बीच देर रात तक चले आयोजन में गीतों और संचालन के माध्यम से ज्वलंत शर्मा ने सभी को बांधे रखा। छाया सचिन पाटनी ने अतिथियों के साथ ज्वलंत शर्मा का उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के लिए सम्मान किया।