श्री अग्रवाल जेसीस ने मनाई लाला लाजपतराय जयंती
उज्जैन। श्री अग्रवाल जेसीस एवं महिला जेसीस द्वारा शेर ए पंजाब केसरी श्री लाला लाजपत राय जयंती महोत्सव पर एक शाम शहीदों के नाम का आयोजन गोलामंडी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में किया। महोत्सव में समाज में उत्कृष्ट योगदान एवं समाज सेवा के लिए सुरेश गोयल एवं रमेश मित्तल का अभिनंदन किया गया।
राजेश अग्रवाल के अनुसार समारोह में अतिथि के रूप में अग्रवाल विकास समिति के अध्यक्ष सीए संजय अग्रवाल एवं कलाकार हेमंत व्यास उपस्थित थे। संयोजक विजय अग्रवाल ने संबोधित करते हुए लाला लाजपतराय द्वारा देश के लिए दिये बलिदान की गाथा सुनाई। आपने कहा कि देश में ऐसे क्रांतिकारियों की जयंती दिल्ली के लाल किले पर मनाई जाना चाहिये ताकि पूरा देश उनके बलिदान और विचारों को जान सके। क्रांतिकारियों की जयंती, पुण्यतिथि मनाई जाने की आवश्यकता इसलिए भी है कि नईपीढ़ी को उनकी राष्ट्रभक्ति से परिचित कराया जा सके। इस अवसर पर जगदीश गोयल, जयकिशन अग्रवाल, महेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, धर्मेन्द्र अग्रवाल, विवेक गर्ग, संजय अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, अशोक मालवा, नरेन्द्र गुप्ता, डॉ. मनोज अग्रवाल, ओमप्रकाश गर्ग, विजय गोयल, गोविंद गोयल ट्रस्टी, अंकुर गर्ग, अर्पित गोयल, नरेन्द्र गुप्ता, राजेन्द्र चेलेंजर्स, मदनलाल गर्ग, संजय अग्रवाल सीए, सीमा अग्रवाल, नीलम मित्तल, संध्या अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, शर्मिला गर्ग, रंजीता अग्रवाल, रेखागुप्ता, आशा गर्ग, कविता अग्रवाल, प्रिया मित्तल, मोना अग्रवाल, रितू अग्रवाल आदि मौजूद रहे। आभार राजेश अग्रवाल ने माना।