top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर की अध्यक्षता में अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक

कलेक्टर की अध्यक्षता में अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक


उज्जैन ।  कलेक्टर शशांक मिश्रा ने आज बृहस्पति भवन में अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक ली एवं विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा है कि आमजन की शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाना चाहिये। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को लेवल-1 पर ही अधिकारी गंभीरतापूर्वक निराकृत करें। यदि शिकायत का लेवल बढ़ता है तो यह माना जायेगा कि लेवल-1 पर कार्यरत अधिकारी ठीक से काम नहीं कर रहा है। जो शिकायतें निराकरण के योग्य नहीं हैं, उनको भी सम्बन्धित शिकायतकर्ताओं से चर्चा कर बन्द कराने के प्रयास किये जायें। बैठक में एडीएम श्री जीएस डाबर, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री अवधेश शर्मा, एसडीएम श्री जीएस वर्मा, अपर कलेक्टर श्रीमती वर्षा भूरिया एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a reply