नागदा-उज्जैन के मध्य कार एक्सीडेंट में 12 व्यक्तियों की मृत्यु मुख्यमंत्री ने संवेदना व्यक्त की प्रत्येक मृतक को 2-2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
उज्जैन । नागदा-उज्जैन के मध्य रामगढ़ के समीप मारूति वेन एवं कार के बीच मध्यरात्रि में भीषण एक्सीडेंट हुआ, जिसमें 12 व्यक्ति जिनमें पांच महिला, चार पुरूष एवं तीन बच्चे शामिल हैं, की असामयिक मृत्यु हो गई। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए मृतक व्यक्तियों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने मृतक के निकटतम परिजन को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। साथ ही उन्होंने घायलों का नि:शुल्क उपचार कराने के निर्देश दिये हैं।
प्रभारी मंत्री द्वारा संवेदना व्यक्त
एक्सीडेंट में मृत हुए व्यक्तियों के परिजनों के प्रति उज्जैन जिले के प्रभारी एवं लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने दु:ख व्यक्त करते हुए संवेदनाएं प्रकट की हैं। उन्होंने कहा है कि संकट की इस घड़ी में ईश्वर परिजनों को दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।