अपूर्वा बम को राज्यपाल ने किया सम्मानित
उज्जैन। विधानसभा चुनाव २०१८ में मतदाता जागरूकता पर आयोजित राज्य स्तरीय महाविद्यालय चित्रकला प्रतियगिता में माधव कॉलेज की छात्रा अपूर्वा बम ने प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस २०१९ के अवसर पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में अपूर्वा बम को मध्यप्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा सम्मानित किया गया। इस गौरव पूर्ण उपलब्धि पर माधव कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हेमन्त नामदेव ने छात्रा को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।