संभागायुक्त ने सोमवती अमावस्या पर्व स्नान की तैयारियों की समीक्षा की, संभागीय जिला मुख्यालय समिति की बैठक आयोजित
सोमतीर्थ कुण्ड पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की जाये
संभागायुक्त ने सोमवती अमावस्या पर्व स्नान की तैयारियों की समीक्षा की, संभागीय जिला मुख्यालय समिति की बैठक आयोजित
उज्जैन | सोमवार को बृहस्पति भवन में संभागायुक्त श्री अजीत कुमार की अध्यक्षता में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, पर्व स्नान, मेले और सवारियों के आयोजन के सम्बन्ध में गठित जिला मुख्यालय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी सोमवती अमावस्या पर्व स्नान की तैयारियों की समीक्षा की गई। संभागायुक्त श्री अजीत कुमार ने निर्देश दिये कि सोमतीर्थ कुण्ड पर सोमवती अमावस्या पर विशेष भीड़ रहती है, इसीलिये वहां प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। प्रकाश की व्यवस्था मन्दिर के आसपास, सोमतीर्थ कुण्ड और मन्दिर पहुंच मार्ग पर की जाये। इसके अलावा बड़े पुल पर भी रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। रेलिंग और बैरिकेट्स भी लगाये जायें। संभागायुक्त ने कहा कि आने वाले पर्वों का वार्षिक कैलेण्डर बनाकर पर्वों के लिये पर्याप्त प्रशासकीय व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें।
समिति के सचिव एडीएम श्री जीएस डाबर ने बताया कि पर्व स्नान के मद्देनजर सोमतीर्थ कुण्ड पर फव्वारे सीढ़ियों की तरफ कर दिये गये हैं। इसके अलावा मन्दिर के रंग-रोगन का कार्य भी पूरा कर दिया गया है। पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने निर्देश दिये कि सोमवती अमावस्या पर सोमतीर्थ पर महिलाओं द्वारा परिक्रमा की जाती है। परिक्रमा स्थल पर रेम्प लगवाये जायें। कुण्ड के पास सुरक्षा के दृष्टिगत जालियां भी लगवाई जायें। मन्दिर के पास जल चढ़ाने के लिये जल पात्र लगवाया जाये।
पानी की व्यवस्था को लेकर बताया गया कि सोमकुण्ड में तीन मोटर लगवाई जा रही हैं। इसके अलावा कंट्रोल रूम की स्थापना मन्दिर के सामने की जा रही है। वहां पर पीए सिस्टम भी लगवाया जायेगा। रामघाट और सोमतीर्थ पर मोबाइल पायलट और सीसीटीवी की व्यवस्था की जाये। बैठक में निर्देश दिये गये कि सोमतीर्थ कुण्ड से एक निश्चित दूरी पर गायों को बांधने की व्यवस्था की जाये। गौरतलब है कि सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालु गाय को चारा भी खिलाते हैं।
संभागायुक्त ने निर्देश दिये कि एक निश्चित स्थान पर गायों को रखा जाये, ताकि आवागमन में किसी भी तरह की रूकावट न हो। रामघाट पर भी अमावस्या पर्व स्नान के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिये आते हैं, इसलिये वहां भी बेरिकेट्स और रेलिंग लगाई जाये, रोशनी की व्यवस्था दत्त अखाड़े पर की जाये। घाट पर स्वास्थ्य टीम की तैनाती की जाये तथा आपात स्थिति के लिये स्ट्रेचर की व्यवस्था भी की जाये। घाट पर फ्लोटिंग बैरियर्स लगवाने की व्यवस्था भी की जाये। बैठक में महाकाल मन्दिर में अमावस्या पर दर्शन की व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।