मंत्री श्री सिलावट ने चिकित्सकों से किया स्वास्थ्य संवाद
उज्जैन | मंत्री श्री सिलावट ने गत दिवस इंदौर में नगर के निजी चिकित्सालयों के चिकित्सकों, मेडिकल कॉलेज और शासकीय चिकित्सालय के चिकित्सकों और सेवानिवृत्त चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्य संवाद करते हुए निर्देश दिये कि शासकीय चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और निजी चिकित्सालयों के चिकित्सक, सेवानिवृत्त शासकीय, गैर-शासकीय चिकित्सक की सेवाओं को शासकीय चिकित्सालयों में लेने के संबंध में स्वास्थ्य संवाद में दिये गये सुझावों का ड्रॉफ्ट तैयार किया जाये।
श्री सिलावट ने कहा कि वह खुले दिल से विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दिये गये सभी व्यवहारिक सुझावों पर अमल करेंगे। उन्होंने प्रदेश की जनता के लिये बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ सुनिश्चित करने के लिये चिकित्सकों से सहयोग का आव्हान किया।