top header advertisement
Home - उज्जैन << 22 कर्मचारी सेवा निवृत्त हुए, आभार कार्यक्रम आयोजित, पीपीओ जारी

22 कर्मचारी सेवा निवृत्त हुए, आभार कार्यक्रम आयोजित, पीपीओ जारी



उज्जैन | जनवरी माह में जिले में 22 कर्मचारी सेवा निवृत्त हो रहे हैं। सेवा निवृत्ति के अवसर पर जिला पेंशन कार्यालय द्वारा कर्मचारियों का शाल, श्रीफल से स्वागत किया गया। सेवा निवृत्त हो रहे कर्मचारियों को पीपीओ एवं स्वत्वों के भुगतान के आदेश अपर कलेक्टर श्रीमती वर्षा भूरिया द्वारा भेंट किये गये। इस अवसर पर भविष्य निधि कार्यालय के श्री मुकेश आहुजा भी मौजूद थे।
    समारोह में अपर कलेक्टर श्रीमती वर्षा भूरिया ने कहा कि सेवा निवृत्ति के बाद सभी कर्मचारी रचनात्मक कामों से स्वयं को जोड़ें एवं किसी तरह की परेशानी आने पर जिला प्रशासन से सम्पर्क करें। कार्यक्रम का संचालन श्री देवेन्द्र व्यास ने किया।
    जनवरी माह में सेवा निवृत्त हो रहे कर्मचारियों में शिक्षा विभाग से श्रीमती अरूणा जोगलेकर, श्रीमती उमा सक्सेना, श्री राजेन्द्रसिंह पंवार, श्री रमेशचन्द्र प्रजापति, श्रीमती रेहाना जमाली, श्रीमती आबिदा कुरैशी, श्री बालमुकुन्द सोनगरा, श्री दिनेश माथुर, श्रीमती रजनी जोशी, श्री नारायणसिंह चौहान, श्री विजय कुमार सूर्यवंशी, श्रीमती मनोरमा शर्मा, श्री दिनेशचन्द्र जोशी, श्री मोतीलाल पाठक तथा श्रीमती मोहिनी श्रीवास्तव शामिल है। इसी तरह पीएचई से श्री अरूण राव, श्री हरिराम, श्रीमती धापूबाई, स्वास्थ्य विभाग से श्री राजेन्द्र मालवीय, श्री दुर्गाशंकर नामदेव, श्री शंभुजी तथा वाणिज्य कर कार्यालय से श्रीमती गीताबाई शामिल है। उक्त सभी कर्मचारियों को उनके स्वत्वों के भुगतान के पत्र सौंपे गये।

Leave a reply