top header advertisement
Home - उज्जैन << निगम सम्मेलन हुआ स्थगित, निगम सभापति और निगमायुक्त नहीं होने से लिया गया निर्णय

निगम सम्मेलन हुआ स्थगित, निगम सभापति और निगमायुक्त नहीं होने से लिया गया निर्णय


उज्जैन। सोमवार को आयोजित होने वाला निगम सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है। निगम सभापति और निगमायुक्त दोनों के उपस्थित नहीं होने कें चलते ये निर्णय लिया गया।
सोमवार को निगम का सम्मेलन आयोजित किया जाना था। जिसे स्थगित कर दिया गया है। निगम सभापति सोनू गेहलोद के शहर से बाहर रहने ओर निगमायुक्त प्रतिभा पॉल के अवकाश पर होने के चलते पार्षदों ने सर्व सहमति से ये निर्णय लिया गया। सम्मेलन में रत्नाखेडी में संचालित गौशाला में गायों में लगातार हो रही गायों की मौत पर विपक्ष ने सत्ताधारी दल को घेरने की योजना बनाई थी। इसके अलावा सम्मेलन में शहर में  पानी की सप्लाई को लेकर भी महत्तवपूर्ण निर्णय लिए जाने थे। लेकिन निर्णायक सदस्य सभापति सोनू गेहलोद और निगमायुक्त के मौजूद नहीं होेने से केवल बहस के लिए सम्मेलन आयोजित किए जाने को लेकर पार्षदों ने मना कर दिया। जिसके चलते सम्मेलन का स्थगित कर दिया गया। संभवत अगले सप्ताह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

Leave a reply