top header advertisement
Home - उज्जैन << राष्ट्रीय स्वर संधि अंताक्षरी राष्ट्र का श्रेष्ठ आयोजन घोषित

राष्ट्रीय स्वर संधि अंताक्षरी राष्ट्र का श्रेष्ठ आयोजन घोषित



दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के 23वें राष्ट्रीय अधिवेशन में 258 सोशल ग्रप इकाईयों ने लिया हिस्सा-राष्ट्रीय अध्यक्ष की हुई घोषणा
उज्जैन। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के 23वें राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन हुआ जिसमें देश के 258 सोशल ग्रुप की इकाइयां शामिल हुईं। अधिवेशन में आगामी वर्ष के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा हुई साथ ही इस राष्ट्रीय अधिवेशन में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के महत्वपूर्ण आयोजन राष्ट्रीय स्वर संधि अंताक्षरी को राष्ट्र का श्रेष्ठ आयोजन घोषित किया गया। 
अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कासलीवाल, हंसमुख गांधी, जस्टिस एमके जैन की उपस्थिति में अंताक्षरी के प्रभारी अतिरिक्त महासचिव देवेंद्र कौशल, चेयरमैन जंबू जैन धवल के साथ ही संयोजक नवीन जैन एवं सूत्रधार नीता धवन को रजत प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। इस अधिवेशन में देश के सभी ग्रुपों ने बैनर प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया। जिसमें दिगंबर जैन सोशल ग्रुप उज्जैन मैन को 5 वर्षों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश जैन फायनेंसर, सचिव सुरेंद्र सिंघल व कोषाध्यक्ष रचना जैन को श्रेष्ठ राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सीके कासलीवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्नेहलता सोगानी, शीतल पांडे, दिनेश कासलीवाल, अशोक राणा सहित 40 लोगों ने हिस्सेदारी की। ग्रुप के सचिव सुरेंद्र जैन ने बताया कि अधिवेशन दिगंबर समाज का प्रसिद्ध अतिशय क्षेत्र श्री महावीर में संपन्न हुआ। दो दिवसीय इस अधिवेशन में देश के 2700 सदस्यों ने भाग लेकर आयोजन को सराहा। संस्थापक अध्यक्ष प्रदीपकुमार सिंह कासलीवाल ने आगामी वर्ष के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश जैन लारेल, महासचिव राकेश विनायका, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र बड़जात्या के नामों की घोषणा की। वहीं 25 वर्षों में फेडरेशन में 22 ऐसे पदाधिकारी जो पद पर रहते हुए मृत्यु को प्राप्त हुए उनके लिए नेक्रोलॉजी (स्मरण आदरांजलि) प्रस्तुत की गई। 

Leave a reply