top header advertisement
Home - उज्जैन << मिस्टर जूनियर इण्डिया बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा “मेरठ“ में

मिस्टर जूनियर इण्डिया बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा “मेरठ“ में


 
उज्जैन। इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के तत्ववाधान में उत्तरप्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा मिस्टर जूनियर इंडिया, मास्टर्स एवं दिव्यांग्य बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का आयोजन 29-30 जनवरी को मेरठ में किया जा रहा है। 
स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एमपी मुख्यालय उज्जैन के अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव एवं कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) ने बताया कि राष्ट्रीय स्पर्धा में 12 सदस्यीय दल सहभागिता करेगा। निर्णायक के रूप में प्रदेश के महासचिव अतीन तिवारी को आमंत्रित किया गया हैं। दिव्यांग्य शरीर साधकों में सचिन कंडारे, मोहन जाधव, सुभाष दीवान, रेहान लतीफ़ है। मास्टर्स वर्ग में आंनद मिंज, श्याम राठौर, विवेक मांडे, प्रशांत धूमल है। जूनियर वर्ग में राजकुमार सर्राफ हैं। कोच राजेश भारती एवं मैनेजर चेतन गोहर तथा डॉ कुलदीप त्रिवेदी नियुक्त किये गये हैं।

Leave a reply