top header advertisement
Home - उज्जैन << 15 दिनों से अधिक शासकीय विद्यालयों में अनुपस्थित छात्रों की सूचना एकत्रित की जाये -कलेक्टर

15 दिनों से अधिक शासकीय विद्यालयों में अनुपस्थित छात्रों की सूचना एकत्रित की जाये -कलेक्टर


 

    उज्जैन । कलेक्टर श्री शशांक मिश्र की अध्यक्षता में गत दिनों बाल एवं कुमार श्रम अधिनियम-1986 के अन्तर्गत गठित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि 15 दिनों से अधिक शासकीय विद्यालयों में अनुपस्थित छात्रों की सूचना एकत्रित की जाये। यदि ऐसे छात्र बाल श्रम या बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त पाये जाते हों तो निरीक्षण कर इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जाये। बैठक में पीपीटी के माध्यम से कलेक्टर द्वारा उज्जैन जिले में बाल श्रम के विरूद्ध की गई कार्यवाही का अवलोकन किया गया।

इस दौरान सहायक श्रमायुक्त श्रीमती मेघना भट्ट, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री एसए सिद्धिकी, चाईल्ड लाईन इण्डिया फाउंडेशन मुम्बई के श्री प्रदीप पचपांडे, सिटी कॉर्डिनेटर चाईल्ड लाईन श्री नरेन्द्रसिंह सेंगर, श्री शेरसिंह ठाकुर, डीईओ श्री संजय गोयल, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री लोकेन्द्र शर्मा, निरीक्षक महिला प्रकोष्ठ श्रीमती राजेश्वरी वर्मा, एसजेपीयू श्रीमती चेतना महोबिया, डीपीसी श्री पीएस सोलंकी, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य श्रीमती अरूणा शाश्वत और श्रम निरीक्षक मौजूद थे।

 

Leave a reply