top header advertisement
Home - उज्जैन << बाल विवाह रूकवाया गया

बाल विवाह रूकवाया गया


 

    उज्जैन । जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री साबीर अहमद सिद्धिकी ने जानकारी दी कि विगत 24 जनवरी को उन्हें शिकायत प्राप्त हुई कि अमन नगर वार्ड-17 निवासी मुरारीलाल की पुत्री का बाल विवाह उज्जैन में किया जा रहा है। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए श्री सिद्धिकी द्वारा तत्काल जिला स्तरीय बाल विवाह निरोधक दस्ते को घटना स्थल पर जाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। बाल विवाह निरोधक दल में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सुश्री रीना अधर्व्यु, संरक्षण अधिकारी श्रीमती अमृता सोनी, क्षेत्रीय पर्यवेक्षक श्रीमती रंजना बामनिया, संतोष पंवार, चिमनगंज मंडी थाना के आरक्षक श्री राजेन्द्र राठौर घटना स्थल पर पहुंचे और उनके द्वारा बालिका के परिजनों से जानकारी प्राप्त की गई।

    परिजनों द्वारा बताया गया कि मुरारीलाल की पुत्री का विवाह इन्दौर निवासी अजय बालोदिया के पुत्र से 25 जनवरी को किया जाना तय किया गया है। इसके बाद टीम द्वारा परिजनों को बालिका की उम्र सम्बन्धी प्रामाणिक दस्तावेज प्रस्तुत करने का नोटिस दिया गया।

    परिजनों द्वारा बालिका की उम्र के सम्बन्ध में आधार कार्ड प्रस्तुत किया गया, जिसमें दर्ज जन्मतिथि एक जनवरी 2002 के अनुसार बालिका वर्तमान में नाबालिग पाई गई, अत: दस्तावेजों के आधार पर बालिका के परिजनों को बाल विवाह नहीं करने का नोटिस दिया गया तथा उन्हें बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2006 के प्रावधानों की जानकारी दी गई। इसके बाद बालिका के परिजनों द्वारा बालिका का विवाह रद्द करने की सहमति प्रदान की गई।

 

Leave a reply