top header advertisement
Home - उज्जैन << संभगायुक्त की अध्यक्षता में संभागीय जिला मुख्यालय समिति की बैठक आज

संभगायुक्त की अध्यक्षता में संभागीय जिला मुख्यालय समिति की बैठक आज


 

    उज्जैन । संभागायुक्त श्री अजीत कुमार की अध्यक्षता में सोमवार 28 जनवरी को प्रात: 11 बजे बृहस्पति भवन में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पर्व स्नान, मेले तथा सवारियों के आयोजन के सम्बन्ध में गठित संभागीय जिला मुख्यालय समिति की बैठक आयोजित की जायेगी। उक्त जानकारी उपायुक्त राजस्व उज्जैन संभाग द्वारा दी गई।

    उल्लेखनीय है कि उज्जैन संभाग के अन्तर्गत उज्जैन एक धार्मिक, पुरातात्विक और सांस्कृतिक शहर है। यहां वर्षपर्यन्त धार्मिक आयोजनों में पर्व स्नान और मेले आयोजित होते रहते हैं। इसी प्रकार संभाग के अन्य जिलों में भी धार्मिक पर्वस्नान और मेले होते रहते हैं, इसीलिये सभी जिलों के प्रमुख धार्मिक पर्व, स्नान, सांस्कृतिक आयोजन आदि का वार्षिक कैलेण्डर बनाकर समय-पूर्व उसके लिये पर्याप्त प्रशासकीय व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिये संभागायुक्त श्री अजीत कुमार द्वारा संभागीय जिला मुख्यालय समिति का गठन किया गया है। समिति के पदेन सचिव एडीएम उज्जैन होंगे।

    समिति के सदस्य पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन, मुख्य वन संरक्षक उज्जैन, जिला कलेक्टर उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन, वन मण्डलाधिकारी उज्जैन, आयुक्त नगर पालिक निगम उज्जैन, सीईओ जिला पंचायत उज्जैन, मुख्य अभियंता नर्मदा विकास प्राधिकरण इन्दौर, अधीक्षण यंत्री मप्रविमं उज्जैन, सीईओ स्मार्ट सिटी उज्जैन, सीईओ यूडीए, सीएमएचओ उज्जैन, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उज्जैन, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उज्जैन, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन उज्जैन, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग उज्जैन, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन उज्जैन, प्रशासक श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति उज्जैन, संयुक्त संचालक जनसम्पर्क उज्जैन, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड उज्जैन और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उज्जैन शहर होंगे।

    संभागायुक्त ने निर्देश दिये हैं कि समिति के सचिव उनकी अनुमति से समिति की बैठक रखेंगे। उक्त अनुसार उज्जैन संभाग के सभी जिला कलेक्टर्स अपनी अध्यक्षता में एक समिति का गठन करेंगे, जिसमें सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को सम्मिलित करेंगे। जिला स्तरीय समितियां वार्षिक कैलेण्डर तैयार कर कैलेण्डर का अनुमोदन कर आवश्यकता अनुसार बैठकें आयोजित करेंगी।

    संभागायुक्त ने निर्देश दिये हैं कि प्रत्येक बैठक की प्रोसिडिंग और आने वाले माहों में होने वाले पर्व, स्नान, आयोजन तथा उनके लिये की जाने वाली व्यवस्थाओं की रूपरेखा की जानकारी माह के अन्त तक अनिवार्यत: प्रेषित की जाये।

 

Leave a reply