top header advertisement
Home - उज्जैन << गणतंत्र दिवस पर 28 बन्दियों को रिहा किया गया

गणतंत्र दिवस पर 28 बन्दियों को रिहा किया गया


 

    उज्जैन । केन्द्रीय जेल उज्जैन के अधीक्षक द्वारा जानकारी दी गई कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासन माफी का लाभ पाकर आजीवन कारावास के कुल 28 पुरूष बन्दियों को जेल से रिहा किया गया। रिहाई पर बन्दियों को प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड और भोजन के पैकेट प्रदाय किये गये।

    जिन बन्दियों को रिहा किया गया, उनमें नीमच जिले के तेजा पिता रोडा, इन्दौर जिले के संतोष पिता कालूराम, देवास जिले के दौलतसिंह पिता भागीरथ, हुकुम पिता पन्नालाल, श्याम पिता सवाईसिंह, गोबरिया पिता रतन, रामप्रसाद पिता सिद्धू, राजगढ़ जिले के अनवर सईद पिता नन्नेखां, उज्जैन जिले के रामेश्वर पिता तुलसीराम, रणछोड़ पिता माधो, बाबूलाल पिता भागीरथ, पप्पू पिता शोभाराम, कमलेश पिता मांगीलाल, शिवा उर्फ करणसिंह पिता भेरूलाल, रतलाम जिले के हुमला पिता नाथू, गोवर्धन पिता बालू, ओंकार पिता बालू, काना पिता गोपाल, भीमा पिता नाथू, लाला पिता कचरू, माना पिता काना, नानूराम पिता गोपाल, मुन्ना पिता नाथू, पूरालाल पिता नाथू, बालूसिंह पिता दीपसिंह, मोहन पिता थावरा, सागू उर्फ सालीग्राम पिता सीताराम और आगर जिले के प्रतापसिंह पिता बलरामसिंह शामिल हैं।

 

Leave a reply