top header advertisement
Home - उज्जैन << संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता चुनाव में मताधिकार का प्रयोग कर व्यक्त करें

संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता चुनाव में मताधिकार का प्रयोग कर व्यक्त करें


 
गणतंत्र दिवस पर जैन सोशल ग्रुप समन्वय द्वारा ध्वजारोहण
उज्जैन। गणतंत्र दिवस के अवसर जैन सोशल ग्रुप समन्वय द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि म. प्र. रीजन अध्यक्ष जयंतीलाल फाफरिया थे। फाफरिया ने सभी सदस्यों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का ऐतिहासिक दिन हमें हमारे संविधान के प्रति प्रतिबद्धता का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हम संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर व्यक्त करें। उन्होंने कहा राष्ट्रीय एकता, अखंडता, धर्मनिरपेक्षता और साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को और अधिक मजबूत बनाने के लिए संविधान की मूल भावना का अनुसरण करने का सभी संकल्प लें। आशीष नांदेचा के अनुसार इस अवसर पर महेंद्र मारू, सतीश जैन, नगीन नलवाया, पारस जैन, कमलेश जैन, नरेंद्र संचेती, शैलेंद्र बाफना, तरुण कोठारी, सुनील रांका, राजकुमार कोचट्टा आदि सदस्य एवं संगिनी फोरम भी मौजूद रहे।

Leave a reply