भारतीय गणतंत्र की प्रगति अद्भुत है- डॉ. हेमन्त नामदेव
उज्जैन। भारतीय गणतंत्र ने अब तक जो प्रगति की है वह अदभुत है। भारत आज दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। भारत की प्रगति में जवानों और किसानों का बड़ा योगदान है। हमें भी देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए। जो जिस स्थान पर है यदि वह ईमानदारी से अपना कार्य करता है तो वह भी देशसेवा ही कर रहा है।
ये उदगार माधव कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हेमन्त नामदेव ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित झंडा वंदन के पश्चात् अपना उद्बोधन देते हुए व्यक्त किए। कार्यक्रम के विशेष अतिथि शासकीय विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस एन शर्मा ने अपने उद्बोधन में संविधान सभा और भारतीय संविधान के निर्माण की प्रक्रिया से अवगत कराया। माधव कॉलेज के प्राध्यापक डॉ रफीक नागौरी ने देशप्रेम से पूर्ण शायरी प्रस्तुत की। संचालन डॉ. जफर मेहमूद ने किया। इस अवसर पर एन सी सी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मोहन निमोले और डॉ. दिनेश जोशी, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी प्रो नीरज सारवान, गणतंत्र दिवस कार्यक्रम संयोजक डॉ. बीएस अखंड, डॉ. शोभा मिश्र, डॉ. रवि मिश्र, डॉ. ज्योति वैद्य सहित बड़ी संख्या में एनएसएस, एनसीसी के स्वयंसेवक तथा छात्र उपस्थित रहे।